बागेश्वर
आपदाः यहां सड़क पर जा रहे थे यात्रियों से भरे वाहन, अचानक पहाड़ से गिरने लगे बोल्डर..
उत्तराखंड में पिछले दो तीन दिनों से पूरे प्रदेश में हो रही बारिश आफत बन गई है। प्रदेश की सभी नदियां उफान पर है। वहीं, बागेश्वर में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ से मलबा और बोल्डर आने से पिंडारी मोटर मार्ग आरे के कभड़भ्योल के समीप लगभग दो घंटे बंद रहा। आपदा प्रबंधन विभाग ने रेस्क्यू कर सड़क को बामुश्किल खोला है। सड़क खुलने से आपदा में फंसे यात्रियों ने राहत क सांस ली।
बता दें कि पिंडारी मोटर मार्ग पर पहाड़ से अचानक बोल्डर गिरने लगे। इससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया । कपकोट, धरमघर, दुग नाकुरी, भराड़ी आदि क्षेत्रों से जिला मुख्यालय आने वाले वाहन फंसे गए। जिस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई । लेकिन सूचना को बाद भी लोडर मशीन मौके पर देर से पहुंची। मौके पर पहुंची टीम ने काफी मशक्कत के बाद मार्ग खोला, लेकिन बोल्डर अभी भी सड़क किनारे हैं और पहाड़ी से पत्थर गिरने का लगातार भय बना है।हालांकि पिंडारी मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। सभी विभागों को अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं दूसरी और इधर, भंयू-गुलेर, कपकोट-पिंडारी, धपोली-जेठाई, रणकांडे-पैसिया, सिमखेत-मैग्ड़ीस्टेट, कांडा-पड़ाव-पंचौड़ा, कपकोट-कर्मी, शामा-लीती-गोगिना, बघर मोटर मार्ग आदि बंद हैं। जिससे लगभग 15 हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
