चमोली
चमोली: नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन जारी…
चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन गुरूवार को 97वें दिन भी जारी रहा। वहीं आमरण अनशन को 61 दिन पूरे हो गये है। इधर आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी कृष्णा मैंदोली के स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया है। उनके स्थान पर मथकोट गांव के कुंवर सिंह ने भी गुरूवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आन्दोलन को सर्वजन स्वराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट ने कार्यकर्ताओ के साथ घाट धरनास्थल पर पहुंच कर आन्दोलन को समर्थंन दिया। उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी न हुई तो आंदोलनकारियों की ओर से घोषित देहरादून चलो रैली का सर्वजन स्वराज पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरा समर्थन करेगी। व्यापार संघ के अध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को तीन महीने से सड़क की मांग को चल रहे आन्दोलन में बैठे आन्दोलनकारियो की भी सुध लेने के लिए घाट आना चाहिए। भूख हड़ताल के 61वें दिन राम सिंह रावत, मोहन भंडारी व कुंवर सिंह भूखहडताल पर डटे है। जबकि समर्थंन में इंद्रेश मैखुरी, गुड्डू लाल, दौलत सिंह, राजेन्द्र सिंह, सोहन सिंह बिष्ट, अनिल मैंदोली, महाबीर बिष्ट, नंदन सिंह आदि ने धरना दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम ने सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर समस्याओं को सुना…
राज्यपाल जी ने अपने अभिभाषण में जो भी रोडमैप रखा है उसपर प्राथमिकता से कार्य करेंगे-मुख्यमंत्री
बागेश्वर: जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी, सफलतापूर्वक संचालन को लेकर हुई बैठक…
उत्तरकाशी: समस्त नगर क्षेत्र में राशन कार्डों के सत्यापन के लिए पूर्ति विभाग ने कसी कमर…
देहरादून: जिलाधिकारी के निर्देशों पर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का किया गया औचक निरीक्षण…
