उत्तराखंड
कारनामा: मुख्यमंत्री के नकली ओएसडी ने की ऑनलाइन पैसे की डिमांड, असली को खबर नहीं, मामला पुलिस तक पहुंचा
देहरादून। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी धीरेंद्र पंवार के नाम पर नकली facbook id का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसों की डिमांड की जा रही है,

जिसकी खबर असली ओएसडी को नही लग पाई। दरअसल, तीर्थ नगरी ऋषिकेश निवासी एवम व्यापारी पंकज गुप्ता से धीरेंद्र पंवार की facbook id से उनसे हजारों की रकम मांगी गई।
सूझबूझ के चलते व्यापारी ने किसी तरह नकली ओएसडी को टाले रखा और इसकी शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों को कर दी। लेकिन करवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ।

जिसको लेकर पंकज गुप्ता खासे नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि मामले की गंभीरता को नहीं देखा जा रहा है और शिकायत को दरकिनार कर दिया गया है।
उन्होंने अपनी facbook wall पर लिखा है कि “कहीं यह आईडी हैक का धंधा तो नहीं बन गया क्योंकि जब पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं उसके बाद कहा जाता है मेरी आईडी तो हैक हो गई मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम से कल रात 15000 की मांग की गई पुलिस प्रशासन सबको सूचित किया।
कोई एक्शन नहीं हुआ यहां तक कि एसएसपी देहरादून को भी व्हाट्सएप से स्क्रीनशॉट देकर सूचित किया गया है”
आपको बता दें इस प्रकार से मध्यम वर्गीय लोगों के साथ कई घटनाएं हो चुकी हैं जिन पर पुलिस करवाई करने की जहमत तक नहीं उठती।
प्रश्न यह भी है कि पुलिस को सूचना देना और प्राथमिकता दर्ज कराने में भी बहुत फर्क है। अक्सर होता यह आया है कि फोन या अन्य माध्यमों से पीड़ित सूचना तो दे जाते हैं लेकिन लिखित सूचना देने में परहेज रखते हैं,जिसके चलते कानून को भी मजबूरन अपने हाथ पीछे खींचने पड़ते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एसबीआई आरबीओ के 1194 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज
सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका दे रही सरकार, यह है आवेदन करने की अंतिम तिथि…
उत्तराखंड: पर्वतीय होली पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित…
रुद्रप्रयाग: लोक पर्व फूलदेई महोत्सव का होगा भव्य आयोजन…
देहरादून: बिना अनुमति भूमि क्रय करने, अनुमति विपरित उपयोग करने पर डीएम की वृह्द कार्रवाई…
