उत्तराखंड
Big Breaking: मसूरी पहुंचे सीएम धामी, डिजिटल प्रदर्शनी और सेमिनार का शुभारंभ कर कही ये बात…
मसूरीः मसूरी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में डिजिटल प्रदर्शनी और सेमिनार का आयोजन किया गया है। सीएम धामी ने सेमिनार का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रशिक्षु को बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी प्रशिक्षु बड़े सौभाग्यशाली हैं कि जब पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, ऐसे समय में आपका प्रशिक्षण पूरा हुआ है। अब आप अपना कार्य शुरू करेंगे।
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी आज मसूरी दौरे पर हैं। मौसम खराब होने की वजह से सीएम धामी का चॉपर नहीं उड़ पाया। ऐसे में वो सड़क मार्ग से ही मसूरी पहुंचे। जहां वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे।
यहां उन्होंने सेमिनार का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हम अपने पूरे जीवन में प्रशिक्षु रहते हैं। हम सदैव कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. सीखने की कोई सीमा नहीं है और शिक्षार्थी बनने की कोई आयु नहीं है। भारत का लोकतंत्र दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्रों में से एक है।
वहीं, सीएम धामी के मसूरी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी का मसूरी पहुंचने पर मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल समेत कई लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मोहन पेटवाल ने मसूरी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री धामी को सौंपा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
