उत्तराखंड
आक्रोश: बदहाल सड़कों पर हिचकोले खा रहे लोग,कांग्रेस का आक्रोश, जानिए कंहा
देहरादून। क्षेत्र की बदहाल सड़कों पर इन दिनों ऋषिकेश विधानसभा के लोग हिचकोले खाने को मजबूर हैं, यही नहीं कई दफा लोग चोटिल भी हो चुके हैं, आलम यह है कि विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गजों का इस ओर ध्यान नही जा रहा है, आरोप हैं कि जनप्रतिनिधि सिर्फ फ़ोटो सेशन करवाकर मौके से चलते बनते हैं।
लेकिन स्थानीय इस गंभीर समस्या को लेकर युवा कांग्रेस इन दिनों मुखर हो गई है। जिसके चलते शुक्रवार को एनएसयूआई व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश क्षेत्र की जीर्ण शीर्ण हुई सड़कों को लेकर काली पट्टी बांध कर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव राणा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया ।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ऋषिकेश क्षेत्र की सड़कें बदहाल हो रखी हैं जिसके कारण यहॉं कई बार गम्भीर दुर्घटना भी घट चुकी हैं परन्तु ऋषिकेश में सांसद,विधायक व मेयर सभी बीजेपी के हैं और प्रदेश में सरकार भी बीजेपी की होने के बावजूद स्थितिदयनीय बनी हुई है,
उन्होनें व्यंग और तंज कसते हुए कहा कि उनकी स्थानीय विधायक से यह कहना है कि आज पूरे प्रदेश के साथ देश में बेरोज़गारी का आलम है और हम सभी युवा बेरोज़गार भी हैं,यहाँ सड़कों में पानी भरा है इसलिये यहॉं पर चलने की स्तिथि नहीं है तो क्यों ना हमें मछली पालन यहीं पर करवाकर रोज़गार दे,
क्योंकि सड़कें तो तेरह वर्षों से सही नहीं कर पा रहे हैं तो बेरोज़गारों को रोज़गार ही मिल जाये । हमारी इस प्रदर्शन के माध्यम से ये सरकार को चेतावनी है कि शीघ्र इसका कोई समाधान निकालकर ठीक करें अन्यथा हमें मजबूर होकर उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा । प्रदर्शन कारियों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक जाटव, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव सिंह राणा,दीपक भारद्वाज,विनोद सकलानी, अभिजीत रावत , यश अरोड़ा ,रोहित सोनी,
हिमांशु जाटव, गौरव झा , देव बोरा, अमन शर्मा ,ऋषभ जैन, नीरज चौहान परितोष ,मधुर शर्मा, जयराम सेमवाल, लकी सिंह ,सुरेंद्र रावत, कमल सिंह ,अंकित कुमार , सौरभ राणा आदि मौजूद थे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एसबीआई आरबीओ के 1194 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज
सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका दे रही सरकार, यह है आवेदन करने की अंतिम तिथि…
उत्तराखंड: पर्वतीय होली पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित…
रुद्रप्रयाग: लोक पर्व फूलदेई महोत्सव का होगा भव्य आयोजन…
देहरादून: बिना अनुमति भूमि क्रय करने, अनुमति विपरित उपयोग करने पर डीएम की वृह्द कार्रवाई…
