उत्तराखंड
राजनीति: कांग्रेस का विचार मंथन, क्या है इसमे विशेष, जानिए और समझिए…
देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कस चकी है। भाजपा को धार देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री का दौरा प्रस्तावित है तो वहीं विपक्ष भी खुद को मजबूत करने में जुट गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस भी विचार मंथन कर रही है। ऋषिकेश में कांग्रेस की तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। कार्यक्रम के पहले दिन 5 सत्रों में अलग-अलग समितियों की बैठक हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी और कोर कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने समिति सदस्यों को केंद्रीय संगठन की ओर से जारी दिशा-निर्देश की जानकारी दी। शिविर में कांग्रेस प्रदेश कोर कमेटी के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे।
आपको बता दें कि ऋषिकेश के एक होटल में आयोजित उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की विचार मंथन बैठक के पहले सत्र में चुनाव प्रचार कमेटी और चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार और प्रबंधन को धार देने पर मंथन किया गया। दूसरे सत्र में चुनाव प्रबंधन समिति और प्रशिक्षण कार्यक्रम कमेटी की बैठक में चुनाव प्रबंधन पर चर्चा की गई। तीसरे सत्र में पब्लिसिटी कमेटी और क्रियान्वयन कार्यक्रम समिति की बैठक में सुझाव आमंत्रित किए गए। चौथे सत्र में आउटरीच कमेटी और मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक और अंतिम सत्र में मीडिया कमेटी और समन्वय समिति की बैठक हुई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष विजय सारस्वत के मुताबिक प्रदेश के करीब 11000 बूथों पर प्रत्येक बूथ में 2 प्रशिक्षित सदस्य यानी 22000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का सुझाव प्रशिक्षण समिति की ओर से दिया गया है। बैठक में चुनाव समिति के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं के अतिरिक्त आजादी से पूर्व और आजादी के 60 साल बाद कांग्रेस की उपलब्धियों को भी तथ्यात्मक और प्रेरक तरीके से जन-जन तक पहुंचाने का सुझाव दिया गया है। बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव प्रदेश चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे आज भी कई महत्वपूर्ण बैठक ऋषिकेश में होने जा रही है। बैठक का कल आखिरी दिन होगा जिसमें अंतिम सत्र में सभी समितियों में आए विचार और सुझाव की समीक्षा करने के बाद ही भावी रणनीति तैयार की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें