उत्तरकाशी
14 जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद उत्तरकाशी में मनाया जाएगा सांस्कृतिक उत्सव…
उत्तरकाशी जिले में 14 जनवरी उत्तरायणी पर्व से लेकर 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाएगा। शासन के निर्देश पर सांस्कृतिक उत्सव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने जिला स्तरीय अधिकारियों के बैठक लेकर अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने 14 जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद के मंदिरों, घाटों, नगर की सफाई करने तथा सरकारी कार्यालय भवन स्कूल भवनो एवं सार्वजनिक स्थानों पर लाईटटिंग करने व स्वच्छता बनाए रखने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने विभागों द्वारा की जा रही तैयारी की जानकारी लेते हुए कहा कि इस उत्सव के आयोजन हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर समितियों का गठन कर धार्मिक स्थलों पर आम लोगों की सहभागिता से कलश यात्रा एवं झाकियों का आयोजन जैसे कार्यक्रम किये जांय।
इन आयोजनों में महिला मंगल दल, युवक मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूह की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपद के सभी जनमानस को इस उत्सव को मनाने की अपील करते हुए कहा कि उत्सव के दौरान पूरे जनपद में प्रमुख मंदिरों में आरती भजन कीर्तन, देवालयों, घाटों पर दीप उत्सव एवं रामचरितमानस पाठ अयोजित किए जाएंगे ।
उक्त मुख्य विकास अधिकारी श्री जयकिशन ने अधिकारियों को उत्सव के आयोजन के लिए समय से सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम से संबन्धित विवरण फोटो व वीडियो सहित संबंधित नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराए जांय। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि आगामी 22 जनवरी को जिले में मदिरा एवं मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
