देहरादून
मौसम: प्रदेश में राजधानी सहित कई जिलों में भारी बरसात का अलर्ट, दो दिन संभलने की जरूरत…
देहरादून। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। राजधानी दून सहित कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इन सबके बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है।
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पौड़ी जिले के कई हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
शनिवार रात को देहरादून में बारिश आफत बनकर गिरी। जोरदार बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खोल कर रख दी। दरअसल, सुबह से बादलों की आंख-मिचौनी के बाद देर शाम घने बादलों ने आसमान में डेरा डाल लिया था। रात करीब साढ़े आठ बजे तेज गर्जन के साथ तीव्र बौछारें पड़ी। इसके बाद मूसलधार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले 24 घंटे में देहरादून में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरुगेशन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इस बीच पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ समेत सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और संपर्क मार्गों पर यातायात सुचारू है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें