देहरादून
विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस के इस मंत्री ने दिया पार्टी के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान…
देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। कमेटी का गठन हो चुका है। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौप दी गई है। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सीएम चेहरे पर तरह-तरह की बाते हो रही है। किसी भी पार्टी ने अभी तक सीएम दावेदार का नाम नहीं खोला है। वहीं कांग्रेस में आलाकमान के फैसले के बाद से नेताओं के हरीश रावत को लेकर बयान आने लगे है। अब देवेंद्र यादव ने हरदा के लिए बड़ा बयान दिया है। देवेंद्र ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सीनियर है लेकिन सीएम चेहरे के लिए बाद में फैसला किया जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौपी है। उत्तराखंड में पार्टी हरदा के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। इसे लेकर पार्टी के नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बाद अब प्रभारी देवेंद्र यादव का बयान आया है। यादव ने कहा कि हरीश रावत बेशक कांग्रेस के सीनियर नेता हैं, लेकिन पार्टी का फोकस विधानसभा चुनाव की तैयारियों और जीत पर है। यादव ने कहा कि पार्टी एकजुट लीडरशिप में विश्वास करती है। यादव के हवाले से खबरों में कहा गया, ‘रावत अनुभवी नेता लेकिन हमारा विश्वास सभी नेताओं की एकजुटता के साथ चुनाव में उतरना है। हम चुने जाएंगे, तो स्वाभाविक तौर पर पार्टी निर्णय लेगी कि सीएम का चेहरा कौन होगा।’
आपको बता दें कि इससे पहले गणेश गोदियाल ने अपने बयान में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीएम पद का चेहरा बनाकर कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरेगी। हालांकि गोदियाल ने यह भी कहा था कि चुनाव जीतने के बाद आलाकमान ही यह फैसला करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
