देहरादून
पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम धामी देहरादून के परेड ग्राउंड का जायजा लेने चौथी बार पहुंचे…
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौथी बार देहरादून के परेड ग्राउंड में जाकर बारीकी से पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। शनिवार को होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर सबसे अधिक मुख्यमंत्री धामी उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री एक हफ्ते से पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को जनसभा ग्राउंड स्थल पर मुख्यमंत्री धामी पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रधानमंत्री के एसपीजी जवान समेत तमाम पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने मंच के सामने लगाई गई कुर्सियों की भी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को बात कर दिशा निर्देश दिए। वहीं दोपहर के समय परेड ग्राउंड के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पीआरडी जवानों को हटाने के लिए पुलिस अधिकारियों को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच दोनों से काफी देर तक नोकझोंक भी हुई। बाद में सभी पीआरडी जवानों को, जिनमें महिलाएं भी थी पुलिस अधिकारी जबरदस्ती उठाकर वाहन में ले गए। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले राज्य भाजपा नेता प्रधानमंत्री की इस रैली को शक्ति प्रदर्शन भी मान कर चल रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम की रैली के लिए एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत
विश्व किडनी कैंसर दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने किया लोगों को जागरूक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक
केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित और अपेक्षित कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- मुख्य सचिव
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर किया स्वागत
