देहरादून
BIG BREAKING: उत्तराखंड में फिर बढ़ेगा कोविड कर्फ्यू, जानिए इस बार क्या मिलेगी छूट और क्या होगी सख्ती…
देहरादून। उत्तराखंड में भले ही कोरोना का कहर कम हो गया हो लेकिन तीसरी लहर को देखते हुए एक बार फिर कोविड कर्फ्यू को बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन इस बार रात्री कर्फ्यू में सख्ती बढ़ाई जा सकती है। शासन ने इसकी तैयारी करना शुरू कर दिया है।इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों को 100 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने पर भी विचार किया जा सकता है।
बता दें कि वर्तमान में लागू कर्फ्यू की मियाद 27 जुलाई को सुबह 6:00 बजे खत्म हो रही है। इसे एक हफ्ता और यानि तीन अगस्त तक बढ़ाया जा सकता है। शासन ने रेल यात्रियों के लिए भी कड़े नियम लागू कर दिए गए हैं ट्रेन से देहरादून आने के लिए 72 घंटे के भीतर की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है साथ ही यात्री को स्मार्ट सिटी देहरादून की वेबसाइट पर पंजीकरण भी कराना होगा रेलवे ने उत्तराखंड पुलिस के दिशा निर्देश के क्रम में एक गाइडलाइन जारी की है। इसके साथ ही अब रात्रि कर्फ्यू में सख्ती करी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि रविवार अथवा सोमवार को होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में इस बारे में निर्णय लिया जाएगा ताकि लोगों में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सावधान रहने की भावना बनी रहे।
आपको बता दें कि राज्य के छः जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। कोरोना की कमी को देखते हुए सरकार ने बाजारों के खुलने का समय बढ़ा दिया है तो राज्य में आवाजाही भी खोल दी इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वालों को भी राहत दी है जिन व्यक्तियों ने 15 दिन पहले कोविड- वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है उन्हें राज्य में प्रवेश की छूट दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



