देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड में आज से खुले स्कूल, इन नियमों का हो रहा पालन…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की कम होती रफ्तार के बीच एक बार फिर स्कूल खुल गए हैं। आज यानी सोमवार (31 जनवरी) से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एक बार फिर से शुरू हो गई हैं। सभी स्कूलों को कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानक का कड़ाई से पालन करना होगा। हालांकि पहली से नवीं तक की कक्षाएं फिलहाल पूर्व की तरह बंद रहेंगी। इनमें ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कराई जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड में शर्तो के साथ आज से स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन स्कूलों में कम बच्चे आए हैं। स्कूल खोलने को लेकर अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने कहा कि, सभी सीईओ को इससे संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं। सभी स्कूलों को कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानक का कड़ाई से पालन करना होगा। अभी कुछ दिन पहले आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने माध्यमिक स्तर के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति देने का निर्णय लिया था। इसके लिए कोविड 19 की एसओपी को भी संशोधित किया गया है।
आपको बता दें की प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा कक्षा एक से 9वीं तक के सभी स्कूल अभी बंद रहेंगे। हालांकि, इन छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। तापमान या सर्दी जुकाम पाए जाने पर टेस्ट कराना होगा। मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। क्लास रूम को सैनिटाइज किया जाएगा। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
