देहरादून
सावधान: राज्य में फिर बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, ख्याल रखें, सावधानी बरतें…
देहरादूनः उत्तराखंड में जैसे जैसे सख्ती कम हो रही है। लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। जिसका नतीजा ये हो रहा है कि राज्य में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। चिकित्सक लगातार सावधानी बरतने के लिए अपील कर रहे है। कोरोना की तीसरी लहर लापरवाही के कारण अधिक खतरनाक हो सकती है। ऐसे में सामने आ रहे आंकड़े डरावने है। पिछले पांच दिनों से राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। आने वाले दिनों में भी यदि संक्रमण बढ़ने का सिलसिला जारी रहता है तो इससे परेशानी खड़ी हो सकती है।
बता दें कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से लगातार मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही थी और संक्रमण की दर भी 0.04 प्रतिशत तक गिर गई थी। लेकिन पिछले पांच दिनों से मरीजों की संख्या में इजाफा देखने में मिल रहा है। हालांकि बढ़त बहुत मामूली है। लेकिन अगर सावधानी नहीं बरती गई और सभी सतर्क नहीं हुए तो बड़ी मुश्किल पैदा हो सकती है। लापरवाही की वजह से संक्रमण के मामलों में कभी भी तेजी से इजाफा हो सकता है। आज यानि बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 60 मामले आए है। जिसके साथ ही अब प्रदेश में 672 कुल मरीज रह गए हैं। आज अल्मोड़ा में 7, चंपावत में पांच, देहरादून में 10, हरिद्वार में चार, नैनीताल में आठ, पौड़ी गढ़वाल में एक, पिथौरागढ़ में छह, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी- गढ़वाल में एक, उधम सिंह नगर में 13, उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आए है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते शुक्रवार को राज्य में कोरोना के सिर्फ 11 मरीज थे और संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत थी। शनिवार को राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई और संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत हो गई। रविवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई और संक्रमण की दर 0.20 प्रतिशत के करीब थी। जबकि सोमवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई और संक्रमण की दर 0.21 रही। मंगलवार को राज्य में 43 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि इससे राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 41 हजार 874 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7361 हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें