देहरादून
खुशखबरीः MBBS छात्र- छात्राओं को सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, स्टाइपेंड में हुई इतनी बढ़ोतरी…
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को सीएम धामी ने सौगात दी है। सीएम धामी ने इंटर्न चिकित्सकों के कोरोना के मुश्किल समय में योगदान को देखते हुए उनके वर्तमान स्टाईपेंड 7500 रुपये प्रतिमाह को बढ़ाकर दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है।सीएम के इस फैसले से लंबे समय से आंदोलनरत इंटर्न चिकित्सको को भी राहत मिल गई है। अगर आप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे है और इंटर्न है तो आपको अब प्रतिमाह 17,000/- दिए जाएगे। आपको बता दें कि कोरोना योद्धा बनकर मुश्किल हालातों में सेवा दे रहे 330 इंटर्न डॉक्टर लंबे समय से स्टाईपेंड को लेकर आंदोलनरत थे। ये दून, हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कालेज में तैनात है । इनका कहना था कि उनसे काम योद्धाओं का लिया जा रहा है और वेतन मजदूरों वाला दिया जा रहा है उन्हे प्रतिदिन 250 रूपए मानदेय दिया जा रहा है।
जिसके लिए उन्होंने प्रदर्शन कर इंटर्न डॉक्टरों ने स्टाईपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर धरना भी दिया था। उनकी मांग थी की उनका मानदेय बढ़ाया जाए क्योकि अन्य जगह पंद्रह हजार से साढ़े 23 हजार रुपये तक स्टाइपेंड मिल रहा है। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था। कुछ दिन पहले नैनीताल हाईकोर्ट ने भी एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते राज्य सरकार से कहा था कि इंटर्न चिकित्सकों के स्टाइपेंड बढ़ाने की हर संभावना पर विचार किया जाए। इतना ही नहीं इंटर्न चिकित्सों ने जनता दरबार में सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात भी की थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित कर दिया था। जिसके बाद अब सीएम धामी ने इंटर्न चिकित्यों की मांग को पूरा करते हुए उनका वेतन दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है।
सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस के इंटर्न डॉक्टरों का स्टाईपेंड काफी कम था और इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में तैयार प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब राज्य के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड के रूप में प्रतिमाह 17 हजार रुपये मिलेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
