देहरादून
Dehradun News: BJP युवा मोर्चा की रैली में हादसा, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता घायल, पढ़ें मामला…
Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज बीजेपी युवा मोर्चा की रैली का आयोजन किया गया। ये रैली भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के स्वागत में निकाली जा रही थी। लेकिन रैली के दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गैस के गुब्बारों में धमाका होने से आग लग गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीजेपी महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में शशांक रावत के स्वागत के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली (BJP Yuva Morcha Rally in Dehradun) निकाली थी। इस दौरान कनक चौक के निकट बाइक रैली शुरू हुई और घंटाघर पहुंची। जैसे ही बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत जीप पर चढ़े। तभी अचानक जीप में बंधे गुब्बारे फूट (Gas Balloon Blast) गए और आग लग गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि हादसे में बीजेपी युवा मोर्चा के 6 कार्यकर्ता घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी को दवाइयां और फर्स्ट एड देकर एक बार फिर कल अस्पताल में दिखाने को कहा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
