देहरादून
ब्रेकिंगः यहां अचानक पहुंचे डीएम डॉ आर राजेश कुमार, अधिकारियों को दिया ये आदेश…
देहरादूनः उत्तराखंड में युवा सीएम ने राजधानी की कमान युवा डीएम के हाथ में सौंपी है। जिस तरह सीएम लगातार एक्शन में दिख रहे है वैसे ही नवनियुक्त जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी डॉ आर राजेश कुमार लगातार औचक निरिक्षण कर सबकों हैरान कर रहे है। कभी वह अचानक अस्पताल पहुंच जाते है तो कभी सड़कों पर नजर आते है। बुधवार सुबह वह शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए । इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
आपको बता दें कि सीएम धामी ने हाल ही में डीएम डॉ आर राजेश कुमार को स्मार्ट सिटी की कमान सौंपते हुए उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जिम्मेदारी सौपी है। पदभार संभालते हुए डीएम ने बुधवार को स्मार्ट सीटि के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कमियों पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यों की रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान उन्होंने नामित सभी रिपोर्टिंग अधिकारियों/अभियंताओं को निर्देशित किया है कि अपने अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत हो रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों तथा क्षेत्र में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं एवं अधिकृत ठेकेदारों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का नियमित रूप से भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण करने तथा भ्रमण /निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली कमियों को यथासम्भव निराकरण कराते हुए आख्या फोटो सहित उपलब्ध करायें ।
गौरतलब है कि इससे पहले डीएम का पदभार संभालते ही कोरोनेशन अस्पताल पुहंचे थे, फिर उन्हे तहसील और आईसीबीटी में भी देखा गया। देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं। पिछले 7 दिन में विभागों में चेकिंग और मॉनीटरिंग से लेकर डिपार्टमेंट में चल रहे काम देखने डीएम कभी भी कहीं भी पहुंच जा रहे हैं। सभी विभागों को डीएम ने सख्त संदेश दे दिया है कि तत्काल अपनी कार्यप्रणाली और रीति-नीति में परिवर्तन लाएं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें