देहरादून
मारपीट: आपसी विवाद के चलते बड़े भाई ने फावड़े से छोटे भाई को उतारा मौत के घाट…
देहरादून: राजधानी देहरादून में रायपुर थाना के मयूर विहार में मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को फावड़े से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं आरोपी बड़ा भाई फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी को पकड़ने की तलाश की।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को रायपुर के मयूर विहार में होली खेलने के दौरान मामूली विवाद में बड़े भाई ने फावड़े से छोटे भाई के मुंह पर हमला कर दिया था। हमले में छोटे भाई को गम्भीर चोट आ आई, जिसके बाद परिजनों ने उसे कोरोननेशन अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं मौत के घाट उतारने वाला बड़ा भाई फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बड़ा भाई नीरज रोडवेज में संविदा कर्मचारी था, जबकि मृतक नगर निगम में कूड़ा बीनने वाली गाड़ी में कूड़ा बीन्नता था। मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई है जबकि छोटा भाई विशाल है। वहीं पुलिस अभी फरार को पकड़ने में जुटी है।
हादसा: कार से होली मनाने जा रहे थे छह लोग, कार पलट ने से हो गया बड़ा हादसा…
देहरादून: दोस्तों के संग होली मनाने जा रहे छह लोगों की कार डिवाइडर से टकरा गई। इसमें छह लोग सवार थे, जिसमें एक कि मौत और पांच घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कार में फंसे कुल छह लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। जिसमें से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य पांच घायल व्यक्तियों को जौली ग्रांट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। सोमवार दोपहर को देहरादून से डोईवाला की ओर जा रही कार कुंआवाला के पास अचानक चालक का कार से नियंत्रण खत्म हो गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। इस दौरान कार में छह लोग सवार थे, जिसमें एक की मौत और पांच घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कार में फंसे कुल छह लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। जिसमें से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य पांच घायल व्यक्तियों को जौली ग्रांट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। कार सवार सभी युवक होली खेलने डोईवाला से देहरादून जा रहे थे।
https://vol.belonnanotservice.ga/export/six-people-were-going-to-celebrate-holi-by-car-car-accident-caused-a-big-accident/
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें