देहरादून
पर्यटन: मसूरी घूमने आ रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान, नजर अंदाज किया तो हो सकती है परेशानी…
देहरादून: सप्ताह के अंतिम दिनों में मसूरी पहुंचने वाले सैलानियों के लिए एक महत्वपूर्ण ख़बर है। दरअसल अनलॉक की प्रक्रिया के बाद मसूरी यानी पहाड़ों की रानी में सैलानियों के जमघट लगना शुरू हो गया था। यही नहीं पर्यटकों द्वारा कोरोना नियमों की धज्जियां भी पीटी जा रही थी।
हरक़त में आया पुलिस प्रशासन ने अब सख्ती दिखाने का निर्णय लिया है। दरअसल अब मसूरी आ रहे सैलानियों को 72 घण्टे की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होना आवश्यक है।
यह भी पढ़े- जिम्मेदारी: जनता की समस्याओं से रूबरू हुए सीएम, मौके पर ही निकाला समस्याओं का हल…
इसके अलावा स्मार्ट सिटी पोर्टल पर भी पंजीकरण होना आवश्यक है। यह दस्तावेज न हुए तो जिले की सीमा से बैरंग लौटना होगा। कोरोना काल मे प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस बात को उच्च न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को निर्देशित किया गया है। जिसके बाद पुलिस अब किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं छोड़ना चाहती है।
यह भी पढ़े- निर्देश: निर्माण कार्य का बजट खर्च न हुआ तो होगी कार्रवाई, मंत्री महाराज का निर्देश…
देहरादून पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सप्ताह के अंतिम दिनों में पर्यटक स्थलों पर भीड़ बढ़ने लगती है,जिसे नियंत्रण करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए चैकिंग बैरियरों पर अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। जो पर्यटक से संबंधित दस्तावेजों को चेक करेंगे। दस्तावेज में कमी पाई जाने पर वापस लौटना होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें