उत्तराखंड
निर्देश:दो जिलों के दर्जन से अधिक निजी कॉलेजों पर होगी कार्रवाई, अवैध तरीके से करा दिए एग्जाम…
देहरादून। बड़ी खबर है कि नियमों को ताक और मनमानी करते हुए उत्तराखंड में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध हरिद्वार और देहरादून जिले के 14 प्राइवेट कॉलेजों ने तय 700 से ज्यादा सीटों पर छात्रों को प्रवेश दे दिया और उसके बाद अवैध रूप से परीक्षा भी करवा दी। अधिक सीटों पर पहले एडमिशन किए और अवैध तरीके से छात्र-छात्राओं की परीक्षा करा दी। मामले ने तूल तब पकड़ लिया जब उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के संज्ञान में आ गया। बहरहाल छात्रों के परिणाम रोक कर अब निजी कॉलेजों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने उससे संबद्ध देहरादून और हरिद्वार जिले के प्राइवेट कॉलेजों के लिए बीए प्रथम वर्ष, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष की सीटें स्वीकृत की गई थी। नियमानुसार तय सीटों पर ही छात्र-छात्राओं के एडमिशन होने थे, लेकिन आरोप है कि इन कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय के कुछ लोगों की मिलीभगत से निजी महाविद्यालयों में न सिर्फ तय से अधिक सीटों पर एडमिशन कर दिए गए बल्कि पिछले साल अगस्त से सितंबर तक इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा भी करा दी गई।
मामला विश्वविद्यालय के संज्ञान में आने पर विश्वविद्यालय की ओर से अब इन छात्र-छात्राओं का रिजल्ट रोक दिया गया है। कुलपति डा.पीपी ध्यानी ने कहा कि यह सब नियम के विरुद्ध हुआ है। जिसको लेकर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी और कॉलेजों की सम्बन्धता भी समाप्त की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel