देहरादून
बड़ी खबर: भारी बारिश से मालदेवता क्षेत्र में आया सैलाब, लोगों के घरों में घुसा मलबा…
देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी से परेशान जनता को बुधवार देर रात से हुई बारिश ने राहत दी है। देर रात से उत्तराखंड की राजधानी राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हुई। देहरादून में हुई भारी बारिश ने मालदेवता को जाने वाली सड़क पर सैलाब आ गया। सैलाब के साथ आए मलबे ने कई क्षेत्रों का सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। और कई लोगों के घरों व दुकानों में मलबा व पानी भर गया।
जानकारी के अनुसार यहां बौंठा गांव के लिए सड़क निर्माण का काम चल रहा था। रात्रि के समय भारी बारिश होने से मलबा और पानी नीचे की ओर आते हुए सड़क और लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। जिससे काफी नुकसान हुआ है। मलबे से सड़क भी ब्लॉक हो गई है। इससे टिहरी की ओर जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। घटना की सूचना पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी सबसे पहले मौके पर पहुंचे और आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया। बताया गया कि मलबे को जोर-शोर से हटाया जा रहा है।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड: राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, जानिए विस्तार से…
इस दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारियों को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि राजधानी क्षेत्र से सटे होने के बावजूद सरकारी तंत्र 11 बजे तक मौके पर पहुंचने की जहमत उठा रहे हैं। मौसम विभाग ने 12 जून को पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जनपद में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



