देहरादून
खुशखबरी: बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का मौका, यहाँ करें आवेदन….
देहरादून: प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का एक सुनहरा मौका आया है। कोरोना महामारी काल में कई युवा अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं। रोजगार न होने से युवाओं में बेचैनी हैं मगर अब रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर उत्तराखंड सरकार युवाओं के लिए लेकर आई है। अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं और किसी अच्छी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो इस अवसर को अपने हाथ से ना जाने दें। आप को बता दें कि सेवायोजन विभाग उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। सेवायोजन विभाग की तरफ से 26 मार्च को लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस लघु रोजगार मेले में 6 नामी कंपनियां ऑन द स्पॉट अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। यह लघु रोजगार मेला देहरादून में आने वाली 26 मार्च को सर्वे चौक स्थित कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। अगर आप भी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और आप नौकरी करना चाहते हैं तो देहरादून में लगने वाले इस रोजगार मेले में जरूर आएं और रोजगार का यह सुनहरा अवसर अपने हाथ से ना जाने दें। इस रोजगार मेले में 6 नामी कंपनियां युवक एवं युवतियों को साक्षात्कार के आधार पर उनका सलेक्शन करेगी और उनको नौकरियां देंगी। कौशल विकास और सेवायोजन विभाग की ओर से समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को 25 मार्च तक कार्यालय परिसर में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए आप सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। आपको बता दें कि पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आने वाली 25 मार्च तक चलेगी। ऐसे में आप बिना देरी के पंजीकरण करा लें। इस कैंप में 10एस कंपनी में कुल 12 फार्मासिस्ट और 12 ड्राइवरों के लिए पदों का चयन होगा। वहीं होटल सैफरन लीफ में फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के 2, रूम ब्वॉय के 2 और स्टीवर्ट के 2 पदों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा रबर मॉल्डर में 5 हेल्पर, सिनर्जी अस्पताल में स्टाफ नर्स के 5 पद, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर का एक पद एवं स्पेस इंटरनेशनल में स्पेस एंड मार्केटिंग मैनेजर के 30 पदों पर चयन प्रक्रिया होगी। यह सभी कंपनियां मेले में युवाओं को रोजगार देंगी और उनका साक्षात्कार लेंगी और वहीं पर उनका चयन होगा और उनको ऑन द स्पॉट नौकरी प्राप्त होगी। मेले में भाग लेने से पहले आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए आप सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें