देहरादून
शिक्षाः जानिए स्कूलों में कैसे होगी पढाई, घर बैठे विद्यार्थियों को कैसे मिलेगी राहत…
देहरादूनः उत्तराखंड में दो अगस्त यानि कल से नवीं से 12वीं तक के स्कूल खुलने वाले है। शासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है। स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार अब शिक्षकों को स्कूल में पढ़ाई कराते वक्त मोबाइल या लैपटॉप के जरिए क्लास का लाइव प्रसारण भी करना होगा। स्कूल आने के लिए अभिभावक की अनुमति जरूरी होगी कोई भी विद्यार्थी स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं होगा। स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी। जो बच्चे स्कूल नहीं आएगे उनके लिए लाइव प्रसारण किया जाएगा।
शिक्षा सचिव राधिका झा ने स्कूल अवधि में कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए है। स्कूल आने के तीन दिन के भीतर भीतर छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावकों के सहमति पत्र भी जमा कराने होंगे। इसके साथ ही स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी, भोजनमाताओं के कोविड वैक्सीनेशन को प्राथमिकता से पूरा कराने के लिए भी कहा गया है। स्कूलों के भीतर थर्मल स्कैनिंग, हेड सेनेटाइशन के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
स्कूल परिसर में किसी छात्र, शिक्षक अथवा कर्मचारी में सर्दी जुखाम, बुखार के लक्षण नजर आने पर उसे प्राथमिक उपचार देते हुए तत्काल घर भेजा जाएगा। यदि किसी स्थान में कोविड संक्रमण पाया जाता है तो तत्काल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। यदि कोई भी शिक्षण संस्थान विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए बाध्य करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि कई अभिभावक स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है, ऐसे में कक्षाओं का लाइव प्रसारण विद्यार्थियों को राहत दे सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें