देहरादून
दुःखद: नहीं रही नेता प्रतिपक्ष व हल्द्वानी विधायक इंदिरा हृदयेश, दिल्ली में निधन…
देहरादून: उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का आज रविवार को निधन हो गया है। वह उत्तराखंड सदन नई दिल्ली में ठहरी हुईं थीं। बीते रोज प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ बैठक में शिरकत की थी जिसके बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी उत्तराखंड सदन में मौजूद थे, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और कांग्रेस को गहरा आघात पहुंचा है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री इंदिरा हृदयेश के निधन का दुखद समाचार मिलकर अंत्यंत दुखी हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया।
आपको बता दें कि इंदिरा हृदयेश दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंग में शामिल होने गई थी। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। हल्द्वानी की मौजूदा विधायक को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। कांग्रेस और उत्तराखंड की राजनीति के लिए यह एक झटका है। भले ही इंदिरा हृदयेश कांग्रेस दल में थी लेकिन उनके राजनैतिक कौशल की तारीफ विपक्षी भी करते थे। राजनीति में एंट्री लेने वाला युवा उनसे सीखने की कोशिश करता रहा है। उन्होंने साल 2017 में हल्द्वानी विधानसभा से जीत दर्ज की थी। उनके निधन की खबर के सामने आने के बाद राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
