देहरादून: सचिवालय में मुख्य सचिव संधू ने प्रेस वार्ता की। मीडिया से बातचीत करते हुए नए मुख्य सचिव ने कहा है कि अधिक से अधिक उनका फोकस रोजगार पर होगा। क्योंकि कोविड काल मे रोजगार अधिक प्रभावित हुआ है। मुख्य सचिव संधू ने कहा है फ़ाइल अथवा कोई भी प्रस्ताव लटका न रह जाये ये सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारी अच्छा व्यवहार जन प्रतिनिधियों से करे मीडिया के साथ भी समन्वय रखे।
आपको बता दें कि सचिवालय के सभी अवसरों के साथ बैठक की। बैठक में सरकार के द्वारा बनाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए गए है। कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण पाना भी प्राथमिकता है।
कोविड के बाद बेरोजगारी बढ़ी है, बेरोजगारी दूर करने के प्रयास किया जाएगा। जिन अधिकारियों का तालमेल जन प्रतिनिधियों के साथ सही नही होता है उनको समझाया जाएगा। कुछ अधिकारियों का तालमेल जन प्रतिनिधियों के साथ बेहतर भी होता है।