देहरादून
कारनामा: अब ठगी का नया तरीका, यहां गृह सचिव के साइन कर ठग ने फंसाया जाल में…
उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही है। नौकरी, घर, पैसा डबल तरह-तरह के जाल में फंसा कर भोले-भाले लोगों को शातिर ठग अपना शिकार बना रहे है। शॉर्ट कट के चक्कर में लोग अपनी गाढ़ी कमाई लुटा देते है। राजधानी देहरादून में भी कई ठग सक्रीय है। ठगों के हौसले इतने बुलंद है कि वो अब गृह सचिव तक के फर्जी हस्ताक्षर कर रहे है। देहरादून में अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी विज्ञप्ति जारी कर कई युवाओं से ठगी के जाल में फंसाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बिहार के कुछ युवकों ने शहर कोतवाली में फोन के माध्यम से ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। युवकों ने पुलिस को बताया है कि एक व्यक्ति ने नौकरी के नाम पर उनसे पैसे ठगे गए हैं। उन्हे नौकरी नहीं मिली है। लेकिन उक्त व्यक्ति ने उन्हे सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा किया था। उसने युवकों को सचिवालय में नौकरी का विज्ञापन दिखाकर पैसा लिया था। मामले में पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता लगा कि शासन स्तर से नौकरी का कोई विज्ञापन या कोई कॉल लेटर नहीं भेजा गया। अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी हस्ताक्षर कर काल लेटर जारी किए हैं। फर्जी विज्ञापन में गृह सचिव के जाली हस्ताक्षर भी थे, इसलिए गृह सचिव के निर्देश पर धारा चौकी इंचार्ज शिशुपाल सिंह राणा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जांच में पुलिस के हाथ कुछ मोबाइल नंबर लगे हैं, जिनके जरिये जांच को बढ़ाया जा रहा है। कितने युवकों से कितनी रकम ठगी गई है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
