देहरादून
सुरक्षा: गंगा घाटों पर पुलिस इंतजामात फेल, रेलिंग औऱ चेन नहीं लगे हैं गंगा घाटों पर आये दिन हो रहे हादसे…
ऋषिकेश। गंगा घाटों पर सुरक्षा इन्तजाम व्यवस्थाओं से परे हैं। यंहा सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील घाटों पर श्रद्धालुओं, पर्यटकों के लिए रेलिंग,चेन आदि की व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि हर वर्ष गंगा में स्नान करने के दौरान कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और गंगा में बहने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है।
इन दिनों मानसून की दस्तक के बाद से अचानक से गंगा का स्तर बढ़ गया है औऱ गंगा घाटों पर भी पर्यटकों के आने का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में सुरक्षा इंतजाम न होने के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड भी लगा रखें हैं।
लेकिन लापरवाह पर्यटक भी लापरवाही बरतने में कोई गुरेज नही करते हैं। गंगा घाटों पर आने वाले सैलानी भी आनंद को दोगुना करने के लिए नशे का सहारा भी लेते हैं। इस बात की तस्दीक गंगा किनारे पड़ी शराब की बोतलें कर रही हैं। फिर नशे का पारा चढ़ने के बाद हुड़दंग मचने में भी देर नहीं लगती।
इसके अलावा नशे में गंगा को पार करने की शर्त भी लगनी शुरू हो जाती है। जिसमे अब तक कई पर्यटक गंगा की धाराओं में ओझल हो चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



