देहरादून
सुरक्षा: गंगा घाटों पर पुलिस इंतजामात फेल, रेलिंग औऱ चेन नहीं लगे हैं गंगा घाटों पर आये दिन हो रहे हादसे…
ऋषिकेश। गंगा घाटों पर सुरक्षा इन्तजाम व्यवस्थाओं से परे हैं। यंहा सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील घाटों पर श्रद्धालुओं, पर्यटकों के लिए रेलिंग,चेन आदि की व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि हर वर्ष गंगा में स्नान करने के दौरान कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और गंगा में बहने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है।
इन दिनों मानसून की दस्तक के बाद से अचानक से गंगा का स्तर बढ़ गया है औऱ गंगा घाटों पर भी पर्यटकों के आने का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में सुरक्षा इंतजाम न होने के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड भी लगा रखें हैं।
लेकिन लापरवाह पर्यटक भी लापरवाही बरतने में कोई गुरेज नही करते हैं। गंगा घाटों पर आने वाले सैलानी भी आनंद को दोगुना करने के लिए नशे का सहारा भी लेते हैं। इस बात की तस्दीक गंगा किनारे पड़ी शराब की बोतलें कर रही हैं। फिर नशे का पारा चढ़ने के बाद हुड़दंग मचने में भी देर नहीं लगती।
इसके अलावा नशे में गंगा को पार करने की शर्त भी लगनी शुरू हो जाती है। जिसमे अब तक कई पर्यटक गंगा की धाराओं में ओझल हो चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
