देहरादून
कार्रवाई: फर्जी शिक्षकों पर पुलिस का शिकंजा, सीआईडी की जांच में निकले 14 फर्जी, मुकदमा दर्ज…
देहरादून। राजधानी देहरादून की सीआईडी ने अपनी जांच में 14 फर्जी शिक्षकों का भंडाफोड़ कर दिया है। दरअसल उत्तराखंड के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में इन 14 और आरोपित शिक्षकों के खिलाफ रुद्रप्रयाग में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
सभी शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इसी आधार पर उत्तराखंड गृह विभाग और मुख्यालय के आदेश पर इन 14 पर रुद्रप्रयाग जनपद में मुकदमा कायम कर दिया गया है। फर्जी शिक्षकों के मामले में अब तक 80 के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। ज्ञात हो कि प्रदेश में साल 2012 से 2016 तक हुए भर्ती घोटाले में इन 14 और शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपित शिक्षक रुद्रप्रयाग जनपद के ही रहने वाले हैं।
इन 14 शिक्षकों में कांति प्रसाद, संगीता विश्व, मोहनलाल, महेश सिंह, राकेश सिंह, माया सिंह, विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, जगदीश लाल, राजू लाल, संग्राम सिंह, मुल्क राज, रघुवीर सिंह और महेंद्र सिंह शामिल हैं। जबकि साल 2012 से 2016 तक नियुक्त कुल 9,602 शिक्षक अभी भी जांच के दायरे में हैं। जिनकी जांच का नेतृत्व एसआईटी अपर पुलिस अधीक्षक लोकगीत सिंह कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



