देहरादून
बरसात: प्रदेश की 85 सड़कों पर थमे वाहनों के पहिये, लगातार बरसात से प्रदेश के कई इलाकों में बरप रहा कहर…
देहरादून: प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपाए हुए है। लगातार बारिश के चलते प्रदेश के कई जनपदों में कुल 85 सड़क बाधित हो गई हैं। कंही भूस्खलन तो कंही सड़क मार्ग ही पानी के वेग में बह गए हैं। बहरहाल लोनिवि मार्गों के दुरस्ती करण में जुटी हुई है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही तो बाधित हुई ही है, राहगीरों को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वंही मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 12 जुलाई के बाद भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा का कहना है कि प्रदेश में कुल 85 सड़कें बरसात के चलते बाधित हो गई हैं। जिन्हें खोलने के प्रयास जारी हैं। बताया कि गनीमत यह है कि राज्य में कोई भी प्रमुख मार्ग अभी तक बाधित हुआ है। जबकि बरसात के चलते ग्रामीण इलाकों की सड़कें बाधित हो गई हैं। बरसात को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी मशीनों की तैनाती कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
श्रमिकों और उद्योगों के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सभी प्रस्तावों को मौके पर मंजूरी दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अपनी स्थिति मजबूत करने पर दिया जोर
एम्स ऋषिकेश में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
