देहरादून
रोजगार: इन रिक्त पदों पर हो रही भर्ती, जल्दी करें आवेदन, अगस्त में है अंतिम तिथि…
देहरादून: कोरोना काल में हजारों युवाओं की नौकरी छूट गई है। कोरोना के चलते लंबे वक्त से सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परिक्षाएं भी लटकी हुई है। ऐसे में लंबे वक्त से सरकारी नौकरी की तैयारियां कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जल्द ही राज्य में कई पदों पर भर्ती करने वाला है। जिसके लिए विज्ञप्ति जारी हो गई है। आयोग ने अभियोजन विभाग के अंतर्गत सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यार्थी 23 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती के तहत 63 सहायक अभियोजन अधिकारी रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें सामान्य श्रेणी के लिए 31 पद , अनुसूचित जनजाति के लिए 13 पद एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 12 पद और 6 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 से लेकर अधिकतम 42 साल निर्धारित है। इन पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 23 अगस्त 2021 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹150 आवेदन शुल्क है इसके साथ उत्तराखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए ₹60 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि अनाथ बच्चों और दिव्यांगों निःशुल्क आवेदन कर सकते है।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की उपाधि होनी आवश्यक है। साथ ही साथ उम्मीदवार ने प्रादेशिक सेना में 02 वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी एवं सी प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसमें 100 अंक सामान्य ज्ञान और 100 अंक विधि से संबंधित होंगे। इनके लिए 1:30-1:30 घंटे का समय मिलेगा। मुख्य परीक्षा 400 अंकों की होगी। इसके अंतर्गत कुल 4 विषयों के पेपर आयोजित किए जाएंगे। राज्य में इस परीक्षा के लिए 6 नगरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जिनमें हल्द्वानी, हरिद्वार, देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर शामिल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें