देहरादून
BREAKING: छोटे निवेश से मोटे रिटर्न का झांसा देकर ठगी! लगा रहे लाखों का चूना…
देहरादूनः विकासनगर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून जिले में स्थित एक नगर है। विकासनगर से साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कैमुना नाम की कंपनी ने विकासनगर में वर्ष 2014 को कार्यालय खोला। विकासनगर थाने में कंपनी के स्थानीय प्रबंधक रहे अशोक शर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाया। बता दें कि वे कंपनी के खातों में सैड़कों लोगों की रकम जमा करते थे। 2019 से इस कपंनी ने न तो उनका वेतन दिया और ना लोगों के पैसे वापस किए। उत्तराखंड में कैमुना कंपनी के खिलाफ ऐसे 19 केस दर्ज हैं, जिसमें छोटे निवेश से मोटे रिटर्न का झांसा देकर लोगों को चूना लगाया गया।
आपको बता दें कि कैमुना ही नहीं, बल्कि अराइज इंडिया हिमालयन निधि लिमिटेड पर भी लोगों से ठगी का आरोप है। इन दोनों कंपनियों पर बीते साल 28 मुकदमे दर्ज हुए। दरअसल लोग बिना जांच किए निवेश कर देते हैं। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऐसी कंपनियों के संचालक पहले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मोटा रिटर्न देकर ब्रांडिंग करते हैं। कंपनी ग्राहकों को लालच देकर ब्रांडिंग करते हैं। बड़ी रकम जमा करने के बाद वे फरार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध शाखा ने इन दोनों कंपनियों के खिलाफ दर्ज मामलों और धोखाधड़ी के आंकड़े जुटाए हैं।इस दौरान सामने आया कि दोनों ही कंपनियां उत्तराखंड में 5070 लोगों के 6.62 करोड़ रुपये हड़प चुकी हैं। लोगों को इस तरह की कंपनियों या किटी में निवेश से बचाना चाहिए। प्रतिष्ठित बैंक या फाइनेंस कंपनी में निवेश करें तो धोखाधड़ी या ठगे जाने की संभावना नहीं रहती।
विकासनगर से बेरीनाग तक थी ब्रांच
कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड ने राज्य में डेली कलेक्शन, एफडी-आरडी के जरिए मोटे रिटर्न का झांसा देकर 4373 लोगों से 4.63 करोड़ रुपये की ठगी की। इस कंपनी के खिलाफ राज्यभर में 19 मुकदमे दर्ज हुए। यह मुकदमे विकासनगर, बेरीनाग, लोहाघाट, टनकपुर, पुरोला, सोमेश्वर, चौखुटिया, बागेश्वर, बैजनाथ, भवाली, कालाढुंगी, मुखानी, रामनगर, बड़कोट, मोरी, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज में दर्ज हुए। इस कंपनी ने राज्य के कई शहरों में अपनी शाखाएं खोली थी। बरहाल इन कंपनियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें