देहरादून
बयान: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह का बड़ा बयान आया सामने, उठ रहे सवाल…
देहरादून। उत्तराखंड में भले ही कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारियों को बांट दिया है। लेकिन नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। नेताओं के इन बयानों के कई मायने निकाले जा रहे है। कांग्रेस आलाकमान ने हरीश रावत को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस हरीश रावत के चेहरे पर ही चुनावी समर में उतरेगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इन सारे कयासों को सिरे से खारिज कर दिया है। तो वहीं गणेश गोदियाल ने कहा है कि 2022 में सीएम का चेहरापूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही होंगे।
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोदियाल ने दिल्ली पहुंच कर राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद दिया। इस मुलाकात के दौरान गोदियाल ने राहुल गांधी से आगामी चुनावों के लिए ज़रूरी दिशानिर्देश भी लिये। इसके साथ ही, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘हरीश रावत का चेहरा पूरे प्रदेश में सर्वमान्य है। वही सबसे बड़े नेता हैं, सब लोग उनको पसंद करते हैं। कांग्रेस पार्टी उनके चेहरे के साथ ही चुनाव में जाएंगी। चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, ये चुनाव के बाद पार्टी आलाकमान तय करेगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीम में नए बदलावों को लेकर प्रीतम सिंह भी खुश हैं। वो मुझे सबके सामने आशीर्वाद देंगे।’
वहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी की तरफ से आगामी चुनाव के लिए अभी कोई चेहरा नहीं बनाया गया है। ऐसे में पार्टी सामूहिक रूप से ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। नेताओं की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि जो फेरबदल हुआ है उससे कुछ लोग नाराज हो सकते हैं, लेकिन यह उनका अधिकार भी है। प्रीतम सिंह के बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस के अंदर सिर फुटव्वल अभी थमा नहीं है। 2022 चुनाव में कुछ समय शेष है, ऐसे में अगर जल्द ही प्रदेश कांग्रेस में मचा घमासान नहीं थमता तो एक पर फिर कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
