देहरादून
अजब: इन केंद्रों से क्यों भाग रहे मरीज, कुछ तो गड़बड़ है, यातना या अत्याचार…
देहरादून। गजब बात है कि देहरादून राजधानी में कुकरमुत्ते की तरह पनप रहे नशा मुक्ति केंद्रों से रोगियों के भागने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि इन केंद्रों में रोगियों के साथ जरूर यातनाएं होती हैं। इन केंद्रों के लिए उदाहरण वह केंद्र भी हैं जंहा से मरीज अपना पूरा उपचार करके जाते हैं। लेकिन रोगियों के भागने वाले सेंटरों पर सवालिया निशान लग रहे हैं। इससे पूर्व भी संसोधन नशा मुक्ति केंद्र से आधा दर्जन से अधिक मरीज फरार हो गए थे।
वहीं बीते गुरुवार को टर्नर रोड स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से 4 लड़कियां फरार ही गई। पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की walk.n win sober living home and counseling centre (नशा मुक्ति केंद्र) जो प्रकृति विहार लेन नंबर 12 टर्नर रोड क्लेमेंट टाउन देहरादून है,वहां से 4 नशे के उपचाराधीन लडकियां भाग गई हैं।
इस सूचना पर केंद्र में जाकर जानकारी एकत्र की गई तो ज्ञात हुआ है कि उक्त केंद्र मे उपचाराधीन 4 लडकियां मौका देखकर केंद्र से भाग गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि मरीजो का जिम्मा लेने वाले सेंटरों के मालिक,संचालकों की व्यवस्थाएं धरातल पर क्यों नही दिख रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
