देहरादून
बड़ी खबर: प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, कोरोना के मद्देनजर लिया गया फैसला..
देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए समस्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। अब पूरे प्रदेश के स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश के रूप में बंद रहेंगे। आज सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में कोविड के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए पूर्व में जारी आदेशों के क्रम में प्रदेश में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूलों (डे बोर्डिंग) में आगामी 30 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।
लेकिन इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि यदि कोई निजी विद्यालय छात्र हित में ऑनलाइन के माध्यम से अध्यापन कार्य संपादित करना चाहता है तो वह अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं चला सकता है। आज ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी घोषणा कर दी है और आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इस पर लगाम लगाने को लेकर यह फैसला लिया गया है।
साथ ही आपको बता दें कि कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए, उच्च शिक्षा विभाग ने भी सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। कॉलेज अप्रैल तीसरे सप्ताह से ही बंद चल रहे हैं। कोविड संक्रमण रोकने के लिए सरकार पहले ही विश्वविद्यालय, कॉलेजों में बंदी लागू कर चुकी थी। अब उच्च शिक्षा विभाग ने जल्द हालात काबू न आते देख अभी से ग्रीष्मकालीन अवकाश भी लागू कर दिया है। पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश आमतौर पर जून-जुलाई में होता था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



