देहरादून
BIG BREAKING: राजधानी में ITBP के जवान का शव कैम्प्स में लहूलुहान अवस्था मे मिला, सनसनी…
देहरादून: राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सीमाद्वार स्थित आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) में सेना के जवान का संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई है। जवान का शव कैंपस में लहूलुहान हालात में मिला है। जवान का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जवान के परिजनों को सूचित कर दिया है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम कानेन्नी पेगरामपुर शिकारपुर बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) आइटीबीपी में कांस्टेबल थे। वह सीमाद्वार स्थित कैंपस में तैनात थे। रात में वह कैंपस में चौथी मंजिल पर बैरक में सोने गए थे। लेकिन सुबह उनका शव लहूलुहान हालत में भूतल पर पड़ा मिला। जवान की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत से कैंपस में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने जवान के स्वजन को सूचित कर दिया है। उनके देहरादून पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जवान की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
गौरतलब है कि कैंपस में एक सप्ताह के भीतर दो जवानों की मौत हो गई है। इससे पहले 23 जुलाई को यहां कांस्टेबल वीरेंद्र चंद की मौत हुई थी। वीरेंद्र चंद सुबह साढ़े सात बजे ऑफिसर मैस के लॉन में इलेक्ट्रिक मशीन से घास काट रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी उसे तत्काल मंहत इन्दिरेश अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस मशीन से जवान घास काट रहा था, उस मशीन में बाहर से कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था। मामले में जांच जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
श्रमिकों और उद्योगों के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
डीएम ने जिला चिकित्सालय के सभी प्रस्तावों को मौके पर मंजूरी दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अपनी स्थिति मजबूत करने पर दिया जोर
एम्स ऋषिकेश में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
