देहरादून
Big breaking: गंगा में डूबे मुंबई के तीन पर्यटकों में एक का शव मिला, युद्ध स्तर पर है जल पुलिस और SDRF का रेस्क्यू…
ऋषिकेश। बीते बुधवार को मुनिकीरेती के तपोवन के गंगा घाट में मुंबई से आये तीन पर्यटक गंगा की धाराओं में ओझल हो गए थे, तब से लेकर जल पुलिस और SDRF की एक्सपर्ट टीम गंगा में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू चला रही है। घटना के तीसरे दिन यानी शुक्रवार की देर रात रायवाला गौहरीमाफी, नदी में एक युवती मधुश्री खुरसंगे (21) का शव बरामद कर लिया गया है। इस पूरे रेस्क्यू में जुटे जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी और SDRF की टीम ने बताया कि रेस्क्यू घटना के दिन से ही युद्ध स्तर पर मुनिकीरेती से लेकर हरिद्वार के भीम गौड़ा तक चलाया जा रहा है।जिसमे शुक्रवार की देर रात एक युवती की बॉडी मिल गई है, जबकि बाकी अन्य दो पर्यटकों मेलरॉय डांटे, अपूर्वा केलकर की ढूंढ के लिए रेस्क्यू जारी रहेगा। थाना प्रभारी मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शव का पंचायत नाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इनसेट…
जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी की तत्परता को सलाम…
मौत के आगोश में जो चला गया वो तो निहित है। लेकिन काल के मुंह से बचाकर लाना हो या फिर अपनों की मृत अवस्था मे भी देखने की चाह के लिए अपनी जान को हथेली पर रखना तो कोई जल पुलिस और sdrf से सीखे, बहरहाल मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में तैनात जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी ने भी कई लोगों को काल के मुंह से खींचकर नई इबारत लिखने का काम किया है। उपरोक्त घटनाक्रम में sdrf के साथ ध्यानी कर्मठता और निष्ठा से रेस्क्यू में जुटे हैं। यही नतीजा है कि बुधवार की देर रात को युद्ध स्तर पर रेस्क्यू के दौरान एक पर्यटक युवती की बॉडी मिल गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होटल में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज…
मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, शिक्षा के स्तर को नई मजबूती…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
गणतंत्र दिवस समारोह: DM के चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश…
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…





















Subscribe Our channel



