देहरादून
बड़ी खबर: डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला राजस्थान से गिरफ्तार..
देहरादून: आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की फेक फेसबुक आईडी बनाई गई थी। इस फेक फेसबुक आईडी के जरिए लोगों को मैसेज भेजे जा रहे थे और धनराशि मांगने की कोशिश की जा रही थी। जिसके बाद मैसेज प्राप्त करने वाले व्यक्ति ने मोती बाजार में साइबर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। तहरीर में व्यक्ति द्वारा बताया गया था कि एक फेसबुक आईडी से मैसेज आया और 10000 रुपये की मांग की गई। फेसबुक आईडी की प्रोफाइल पर डीजीपी अशोक कुमार की फोटो लगी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क साधा था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और साइबर सेल में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद पुलिस औऱ साइबर सेल की शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला था कि आरोपी का कनेक्शन बिहार, झारखंड और राजस्थान से हो सकता है। इसके बाद 6 टीमें गठित की गई थी और इसकी जांच शुरू की गई थी।
इस जांच के बाद एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि उत्तराखंड पुलिस को इस मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। खबर है कि डीजीपी अशोक कुमार की फेक फेसबुक आईडी बनाने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम इरशाद है जो कि भरतपुर राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि आरोपी इरशाद इसके बाद भरतपुर से आंध्र प्रदेश भाग गया था। अलग-अलग टीमें इरशाद को ट्रैक कर रही थी। इरशाद के आंध्र प्रदेश भागने के बाद राज्य पुलिस और एसटीएफ के लिए उसे गिरफ्तार करना बड़ा चैलेंज बन गया था। आखिरकार पुलिस ने इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
