देहरादून
ऐलान: उत्तराखंड में शहीद परिवारों को मिलने जा रही यह सुविधा, मुख्यमंत्री का ऐलान….
देहरादून। उत्तराखंड में सीएम धामी लगातार नित नई घोषणाएं कर रहे है। आज करगिल विजय दिवस पर सीएम धामी ने शहीदों के परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों को ₹8000 की जगह अब ₹10,000 देने की घोषणा की है। इसके साथ ही शहीदों के बच्चों को फ्री कोचिंग देने का ऐलान भी किया है।
आपको बता दें कि आज कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ है। इस दौरान सीएम धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी। इस दौरान सीएम ने द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों और वेटरन की मासिक पेंशन आठ से बढाकर दस हजार करने की घोषणा की है। इसके साथ ही एनडीए/सीडीएस या समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने वाले पूर्व सैनिकों के बच्चों को एसएसबी की तैयारी के लिये पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही हल्द्वानी में पूर्व सैनिकों के बच्चों को पढ़ाने के लिए छात्रावास बनाने की भी घोषणा की है।
आपको बता दें कि राज्य में करीब आठ सौ परिवारों को इसका फायदा होगा। साथ ही गढवाल व कुमाऊं में वीर नारियों व वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। वहीं, रुद्रपुर में भी विधायक राजकुमार ठुकराल समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
