देहरादून
UNLOCK: हो जाएं तैयार, शिक्षा मंत्री ने कर दिया ऐलान, उत्तराखंड में इस दिन से खुलेंगे कॉलेज…
देहरादून: कोरोना की वजह से बच्चे हो या युवा सबकी शिक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ा है। लगभग तीन महीने से कॉलेज बंद है। लेकिन युवाओं के लिए खुशखबरी है लंबे इंतजार के बाद अब राज्य में फिर से कॉलेज खुलने वाले है। यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड राज्य सरकार ने कॉलेज खोलने का फैसला कर लिया है। शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य के सभी महाविद्यालय एक अक्टूबर से खोलने की घोषणा की है ।
दरअसल हाल ही में यूजीसी ने कॉलेज खोलने की गाइडलाइन जारी की है। जिसके बाद इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में बैठक की गई। बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि एक सितंबर से प्रदेश के सभी महाविद्यालय खोल दिए जाएंगे और एक अक्टूबर से सभी महाविद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जारी केंद्र सरकार की गाइडलाइन और यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही पठन-पाठन का कार्य किया जाएगा।
आपको बता दें कि बैठक में सभी महाविद्यालयों के कुलपति शामिल रहे। बैठक में भारत सरकार की एसओपी और यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन पर चर्चा की गयी। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि अभी कुछ कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन और पढ़ाई का दौर चल रहा है। कॉलेज खुलने से छात्र-छात्राओं को राहत मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें