देहरादून
वारदात: पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, पुलिस खंगालेगी तीसरी आंख
देहरादून। सहसपुर क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया मोड़ सामने आया है। मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया, जिसमें किसी भी स्तर से पुष्टि नहीं हो पा रही है।
महिला में न तो बाहरी और न ही अंदरूनी चोट के निशान मिले है। शरीर पर भी संघर्ष के निशान नहीं है। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की भी पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि पीड़िता जो घटनास्थल और समय बता रही है वो उस स्थान पर बताए गए समय पर थी या नहीं।
इसके लिए पुलिस बताए गए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
वहीं, सूत्रों के अनुसार यह बात भी सामने आ रही है कि पिता ने मेडिकल टीम के समक्ष दिए बयान में कहा है कि उसकी बेटी के साथ कोई घटना नही हुई है।
वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा हैं। बहरहाल पुलिस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सहसपुर इलाके में शनिवार देर रात एक महिला पुलिस के पास पहुंची और बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है।
इसका पता चलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस सिलसिले में तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पीड़ित महिला के बताए हुलिये के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। देर रात डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने सहसपुर थाने पहुंचकर पीड़ित महिला से घटनाक्रम की जानकारी ली।
आरोपितों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम भी सक्रिय रहीं और रविवार को महिला का मेडिकल कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर चर्चा कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कल फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी प्रशासन 11 और एसपी 11 की टीम…
भू-कानून संशोधन विधेयक को स्वीकृति देकर जनभावनाओं का सम्मान किया-अजेंद्र अजय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रनों से पीटा…
संशोधित भूमि कानून पर उत्तराखंड कैबिनेट की मुहर, बाहरी नहीं खरीद सकेंगे खेती की जमीन
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक संपन्न
