देहरादून
मौसम: उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक गरज- चमक व तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी…
देहरादून: मौसम में एक बार तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बुधवार से बारिश का सिलसिला जारी है कहीं चिलचिलाती गर्मी से राहत तो कहीं मुसीबतों का दौर भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़े- दुःखद: नानी के घर घूमने आए थे भाई-बहन, झील में नहाते वक्त डूबने से दोनों की मौत…
मौसम विभाग ने राज्य में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन को पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन तेज बौछारें, भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। पांच दिनी पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और चम्पावत में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बाकी पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली, तीव्र बौछार समेत मैदानी जिलों में चालीस किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें