देहरादून
पहल: एक वर्ष के अंतराल में क्या राजधानी की सूरत संवर जाएगी, आखिर कैसे, पढ़िए पूरी खबर…
देहरादून। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द यानी अगले एक साल में राजधानी देहरादून की सूरत संवरने जा रही है। दरअसल नगर निगम देहरादून शहर को संवारने के लिए 40 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है। जिसमे शहर के सभी 100 वार्डों में सड़क, गली, नाली, पार्क आदि के निर्माण कार्य व स्वच्छता के लिए नगर निगम ने 40 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। बोर्ड बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा ने कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद नगर के सभी वार्ड में विकास कार्यों को लेकर 40-40 लाख रुपये की मंजूरी दी है। इसमे 20-20 लाख रुपये के कार्य महापौर की मंजूरी पर होंगे। बारिश में सड़कों पर होने वाले गड्ढों के पैच वर्क के लिए प्रत्येक वार्ड को ढाई-ढाई लाख रुपये का बजट अलग से दिया जाएगा। पैच वर्क के लिए टेंडर की शर्त नहीं होगी, बल्कि समस्त कार्य कोटेशन पर किए जाएंगे।
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय की मौजूदगी में हुई बोर्ड बैठक का फोकस शहर के विकास कार्यों व स्वच्छता पर रहा। बैठक में निगम के सभी अधिकारियों समेत पार्षद, राजपुर विधायक खजानदास व रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे। बैठक में अगले एक वर्ष में शहर की सूरत संवारने के लिए नगर निगम 40 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है।
शहर के समस्त 100 वार्डों में सड़क, गली, नाली, पार्क आदि के निर्माण कार्य व स्वच्छता के लिए नगर निगम ने 40 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। बोर्ड बैठक में महापौर सुनील उनियाल गामा ने कोरोना के साये से बाहर निकलकर प्रारंभिक चरण में सभी सौ वार्डों में 40-40 लाख रुपये से विकास कार्य कराने को गति देने की मंजूरी दी है। इसमें 20-20 लाख रुपये पार्षदों की ओर से दिए गए कार्यों के प्रस्ताव पर जारी होंगे, जबकि बाकी 20-20 लाख रुपये के कार्य महापौर की मंजूरी पर होंगे।
बारिश में सड़कों पर होने वाले गड्ढों के पैच वर्क के लिए प्रत्येक वार्ड को ढाई-ढाई लाख रुपये का बजट अलग दिया जाएगा। पैच वर्क के लिए टेंडर की शर्त नहीं होगी, बल्कि समस्त कार्य कोटेशन पर किए जाएंगे। बुधवार को आयोजित नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित हुई। इस वर्ष की पहली व ठीक सात महीने बाद आयोजित बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय राजपुर विधायक खजानदास व रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और सभी पार्षद मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
