उत्तरकाशी
डीएम उत्तरकाशी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क वाहन दुर्घटनाओं,सड़कों की मरम्मत,अतिक्रमण एवं सुरक्षा संबंधी आवश्यक उपायों की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने एनएच एवं बीआरओ के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा के मध्यनजर सभी राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति दुरुस्त की जाए तथा सड़क सुरक्षा उपायों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दुर्घटनाग्रस्त स्थलों पर क्रैश बैरियर,पैराफिट,साइनेज आदि की स्थापना अविलंब सुनिश्चित की जाए।तथा सड़क मार्ग के अनेक स्थानों पर वाहनों गति सीमा के बोर्ड,संकेतक अवश्य लगाएं जाए।
जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा को देखते हुए दोनों नेशनल हाईवे को सतत रूप से सुगम व सुरक्षित बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां कलवर्ट व नालियां अवरुद्ध हैं,उन्हें तत्काल सुचारू किया जाए। तथा जिले में दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर सुधारीकरण कार्यों में तीव्रता लायी जाए।सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने तेज गति,ओवरलोडिंग तथा मदिरा पान कर वाहन चलाने जैसे मामलों में कठोर प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मोडिफाइड दोपहिया वाहनों का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने के साथ-साथ उनके वाहन के पंजीकरण व परमिट को भी रद्द करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों का निरंतर चेकिंग अभियान चलाकर चालानों की संख्या में वृद्धि करने तथा कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा को सुगम सुरक्षित संचालन को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के साथ ही सड़क मार्ग की नालियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश बीआरओ,पुलिस व नगर पालिका को दिए।
बैठक में एडीएम पीएल शाह,उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क हरीश नेगी,सीएमओ डॉ०बीएस रावत,सीओ पुलिस जनक सिंह पंवार,एआरटीओ रत्नाकर सिंह,अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश कुमार सैनी,ईई पीएमजीएसवाई आशीष भट्ट,ईईजल निगम मधुकांत कोटियाल,जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली,जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,ओसी बीआरओ जितेंद्र सिंह,सहायक अभियंता एनएच अंकित नौटियाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं, इंस्पेक्टर एनडीआरफ संजय सिंह,इंस्पेक्टर एसडीआरएफ जगतम्बा प्रसाद बिजल्वाण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत
विश्व किडनी कैंसर दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने किया लोगों को जागरूक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक
केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित और अपेक्षित कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- मुख्य सचिव
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर किया स्वागत
