उत्तरकाशी
डीएम उत्तरकाशी ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए
उत्तरकाशी: जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सड़क सुरक्षा व सुगमता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सड़कों का सुधार किए जाने के साथ ही एहतियाती उपायों पर कारगर तरीके से अमल करने और नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा एवं चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन की दृष्टि से बीआरओ, एनएच डिवीजन, लोक निर्माण विभाग तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्गों पर यात्रा शुरू होने से पहले अपेक्षित सुधार कार्य संपन्न कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जाम की समस्या के समाधान के लिए संकरे हिस्सों में सड़कों व मोड़ों को चौड़ा करने, नालियों को अंडरग्राउंड करने तथा पासिंग प्लेस बनाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनगाड़ के पास प्रभागीय वनाधिकारी की देखरेख में नदी को चैनेलाइज कर सड़क की सुरक्षा से दृष्टिगत दीवार का निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतूड़ीसेरा और बंदरकोट में चल रहे भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य यात्रा शुरू होने से पहले संपन्न कराया लिया जाय, इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मशीनरी और श्रमिकों को तैनात किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता लोनिवि को हिदायत दी कि मोरी-नैटवाड़-जखोल मार्ग के सुधारीकरण के काम को प्राथमिकता से संपन्न कराया जाय। आगामी चारधाम यात्रा में सुरक्षा के दृष्टिगत लोनिवि को राणाचट्टी और यमुनोत्री धाम में पुलिस बैरक के निर्माण हेतु जल्द कार्रवाई करने के साथ ही यमुनोत्री धाम में पैदल ट्रैक और सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि को उत्तरकाशी-लंबगांव सड़क सहित क्रैश बैरियर तथा साइन बोर्ड लगाए जाने के साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से ऑटोमैटिक ड्राइव टेस्ट ट्रैक तथा भवन के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा सड़कों पर ओवरलोडिंग तथा ओवरस्पीडिंग वाहनों पर कारवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा,अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती, बीआरओ के अधिकारी सहित उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, एआरटीओ रत्नाकर सिंह सहित अनेक अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर आवासीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू, अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण
