उत्तराखंड
Good News: धामी सरकार ने इन कर्मियों को दिया तोहफा, इस भत्ते के साथ मिलेंगी ये सुविधा…
धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) से जुड़े स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है। अब इन कर्मियों को 700 रुपये ऊर्जा भत्ता और साल में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। जिसका प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इस प्रस्ताव को अब शासन को भेजा जाएगा। कैबिनेट बैठक पर इसपर मुहर लग सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूपीसीएल मुख्यालय में अपर मुख्य सचिव एवं यूपीसीएल अध्यक्ष राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है। बैठक में एसएचजी कर्मचारियों को उपनलकर्मियों की तर्ज पर 700 रुपये मासिक ऊर्जा भत्ता देने का प्रस्ताव पास हुआ है। साथ ही इन कर्मचारियों को 12 आकस्मिक अवकाश (सीएल) देने पर भी मुहर लगी है। वहीं, अंशकालिक स्वच्छकारों का मानदेय भी 3500 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये करने पर मुहर लगी। इसका प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा उपनल कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की गई थी। मौत होने पर आश्रितों को सरकार एक लाख रुपये का मुआवजा देगी। अभी यह राशि 15 हजार रुपये है। मंत्री ने उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि) कर्मचारियों की अन्य मांगों के भी शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया था। वर्तमान में उपनल से विभिन्न विभागों में लगभग 24 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
