हरिद्वार
कुंभ: दिव्य, भव्य और सुरक्षित बनाना सरकार की जिम्मेदारी, भव्य होगी कुंभ की विधिवत शुरुआत – सीएम
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने हरिद्वार दौरे के दौरान कुंभ मेले में होने वाले निर्माण कार्यों निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यों और व्यवस्थाओं का ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने सुखी नदी पुल, आस्था पथ, गौरीशंकर द्वीप, गौरीशंकर से वैरागी कैम्प को जोड़नी वाली निर्माणधीन डबल लेन सेतु, श्रीयंत्र टापू, निर्माणाधीन रानीपुर झाल पुल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री के साथ कुंभ मेला प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजद रहे। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के बाद कुंभ कार्यों की गति से संतुष्ट दिखे। मुख्यमंत्री ने अधूरे निर्माण कार्यों को 15 फरवरी तक पूरा करने की उम्मीद जताई है। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने साफ, स्वच्छ और सुरक्षित हरिद्वार कुंभ आयोजित करने का दावा भी किया।
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में कुल 86 निर्माण कार्य स्वीकृत थे जिनमें से दो बाद में निरस्त किये गए। शेष 84 में से अधिकांश कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। सभी कार्य बढ़िया और व्यवस्थित तरीके से किए गए हैं। कुछ कार्य अधूरे हैं, जो 15 फरवरी तक पूरे हो जाएंगे। कुंभ मेले के लिए पार्किंग की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। हरिद्वार कुंभ की विधिवत शुरुआत भव्य होगी।
कुंभ मेले में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को सड़क, स्नान घाट और अन्य सभी सुविधाएं व्यवस्थित मिलेगी। कुंभ मेले की अधिसूचना जारी ना किए जाने पर मुख्यमंत्री का कहना है कि इसके लिये केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। एसओपी के मुताबिक ही कोरोना से बचाव के अनुकूल कुंभ की व्यवस्थाएं होंगी। कुंभ में श्रद्धालुओं को स्वच्छता, आस्था, धार्मिक परम्पराएं व लोक संस्कृति देखने को मिलेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना अब नए स्ट्रेन में संक्रमित हो रहा है। ऐसे में कुंभ को दिव्य और भव्य के साथ सुरक्षित बनाना भी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुंभ का आयोजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें