उत्तराखंड
प्रेमी के खातिर छोड़ा घर परिवार, तीन बच्चों का हवाला देने पर भी नहीं पिघला दिल…
हमें कई ऐसी खबर सुनने को मिलती हैं जहां लोग अपने प्रेमी-प्रेमिका के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। आज के दौर में शादी जैसे पवित्र बंधन का भी मजाक उड़ानें से पहले लोग सोचते नहीं है। सोशल मीडिया एक वरदान के साथ साथ अभिशाप भी है। बहुत सारे ऐसे मामले हैं जहां सोशल मीडिया रिश्तो के लिए एक विषाक्त बन चुका है। आए दिन सामने आई रिश्तो को तोड़ देने या शर्मसार कर देने वाली घटनाएं अधिकतर सोशल मीडिया से जुड़े होते हैं।
एसी ही एक खबर आई है उत्तराखंड में स्थित अल्मोड़ा के एक गांव दन्या से। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपना घर परिवार छोड़ दिया। बता दें कि महिला पहले से ही शादीसुदा है और तीन बच्चों कि मां है। उसका प्रेमी गुरुग्राम का रहने वाला है और दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।
बताया जा रहा है कि महिला 4 नवंबर से लापता थी। जिसके चलते महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। महिला की तलाश के लिए SSP के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। तीन महीने से लापता महिला की खोज गुरुग्राम में जा कर खत्म हुई। पुलिस कि टीम महिला को गुरुग्राम से दन्या ले आई। कोर्ट में बयान दर्ज करते हुए महिला ने खुलासा किया कि वह प्रेमी के साथ अपने मर्जी से रह रही है। और दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। महिला ने यह भी साफ – साफ कह दिया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ नहीं रहना चाहती बल्कि अब वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।
कोर्ट में बयान दर्ज कराने के पश्चात महिला को प्रेमी संग रहने की इजाजत दे दी गई है और महिला प्रेमी संग वापस गुरुग्राम लौट चुकी है। बता दें कि इस दौरान पुलिस और परिजनों ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश कि। बच्चों का हवाला भी दिया गया। लेकिन महिला का दिल उसके बच्चों के लिए भी नहीं पिघला। वह प्रेमी संग रहने की ज़िद में अड़ी रही और पति व बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ वापस चलीं गईं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम ने सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर समस्याओं को सुना…
राज्यपाल जी ने अपने अभिभाषण में जो भी रोडमैप रखा है उसपर प्राथमिकता से कार्य करेंगे-मुख्यमंत्री
बागेश्वर: जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी, सफलतापूर्वक संचालन को लेकर हुई बैठक…
उत्तरकाशी: समस्त नगर क्षेत्र में राशन कार्डों के सत्यापन के लिए पूर्ति विभाग ने कसी कमर…
देहरादून: जिलाधिकारी के निर्देशों पर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का किया गया औचक निरीक्षण…
