उत्तराखंड
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की उत्तराखंड के अक्षत रावत की तारीफ, इनके हौसलों की आप भी देंगे दाद…
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उनके कार्यक्रम में उत्तराखंड के अक्षत रावत छाए रहे। पीएम ने अक्षत की तारीफ करते हुए कहा कि देश को उनपर गर्व है। दरअसल पीएम ने मन की बात’ कार्यक्रम में बताया कि कुछ ही दिन पहले सियाचिन के इस दुर्गम इलाके में 8 दिव्यांग जनों की टीम ने जो कमाल कर दिखाया है, वो हर देशवासी के लिए गर्व की बात है इस टीम में उत्तराखंड के अक्षत रावत भी शामिल थे।
आपको बता दें कि अक्षत ने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाया और ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम के तहत दिव्यांगों की टीम में शामिल हो कर सियाचिन में कमाल कर दिखाया। उन्होंने जो कमाल किया उनपर देश को गर्व है।ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम के तहत भूमि, जल और वायु पर रिकॉर्ड बनाने के लिए सियाचिन ग्येशियर पर 8 दिव्यांग जनों की टीम ने चढ़ाई की थी। इस जनों की टीम में उत्तराखंड के अक्षत रावत भी शामिल थे। ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम के तहत 8 दिव्यांगों की टीम ने 13 दिनों के भीतर सियाचिन ग्लेशियर की 15,632 फीट ऊंची चोटी पर पहुंचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
आपको बता दें कि इस टीम में महेश नेहरा, उत्तराखंड के अक्षत रावत, महाराष्ट्र के पुष्पक गवांडे, हरियाणा के अजय कुमार, लद्दाख के लोब्सांग चोस्पेल, तमिलनाडु के मेजर द्वारकेश, जम्मू-कश्मीर के इरफान अहमद मीर और हिमाचल प्रदेश की चोन्जिन एन्गमो शामिल थे इन दिव्यांगों ने शरीरिक चुनौतियों के बावजूद भी जो कारनामा कर दिखाया है, वो पूरे देश के लिए प्रेरणा है। इस टीम के सदस्य के हौसले हमारे देशवासियों के ‘Can Do Culture’, ‘Can Do Determination’, ‘Can Do Attitude’ के साथ हर चुनौती से निपटने की भावना को भी प्रकट करता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
