नैनीताल
Big News: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के औचक निरीक्षण से यहां मचा हड़कंप, अधिकारियों को दिए ये निर्देश…


हल्द्वानीः उत्तराखंड के तेज तर्रार अधिकारी दीपक रावत कुमाऊं कमिश्नर का पद संभालते ही एक्शन में आ गए है। अपने औचक निरिक्षण के कारण वह फिर सुर्खियों में है। शनिवार को उन्होंने हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण किया। जिससे तहसील में हड़कंप मच गया। उनके निरीक्षण की भनक लगते ही फर्जी अर्जीनवीस और स्टांप विक्रेता फरार हो गए। वहीं, उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कई स्टांप विक्रेताओं और अर्जीनवीस के दस्तावेज एवं रजिस्टर चेक किए।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज तहसील का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर के निरीक्षण की सूचना पर तहसील परिसर से फर्जी अर्जीनवीस (ये कचहरी आने वाले लोगों के विधिक प्रार्थना पत्र या अर्जी दावे आदि लिखने का काम करते हैं) और स्टांप विक्रेता फरार हो गए। वहीं, निरीक्षण के दौरान दीपक रावत ने सरकारी कामकाज करवाने के लिए कार्यालय में आने वाले लोगों से अपना व्यवहार अच्छा रखने , तहसील परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था करने, साथ ही पुरुष और महिला शौचालयों को ठीक करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील में सभी क्षेत्रों के भू-अभिलेख भी जांचे। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय में भी मैरिज सर्टिफिकेट में हो रही दिक्कतों को बारीकी से देखा। जिसे तत्काल ठीक करने के निर्देश उन्होंने उप रजिस्ट्रार अतुल शर्मा को दिए। मीडिया से बात करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि निरीक्षण के दौरान लगभग सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं। अमीनों की वसूली काफी हद तक अच्छी स्थिति में है, जिसे वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी की बड़ी पहल, राजस्व उप निरीक्षकों को दी मोटर साइकिले, मिलेगी ये सुविधा…
गर्व के पलः उत्तराखंड के मेजर प्रशांत भट्ट इस अवॉर्ड से होंगे सम्मानित, प्रदेश में खुशी की लहर…
Sarkari Naukri: देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड में जॉब करने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स…
Uttarakhand News: धामी सरकार इन्हें देने वाली है बड़ी सौगात, मिलेंगे 2-2 हज़ार रुपए, जानें योजना…
Uttarakhand Weather: फिर बिगड़ सकता है मौसम, इन दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
