उत्तर प्रदेश
पिता को मौत के घाट उतारने वाली नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी को हरिद्वार में पुलिस किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हाथरस में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतारने वाली नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी को हरिद्वार में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक हाथरस के नगला अलगर्जी गांव निवासी बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक (47) वर्षीय दुर्गेश कांत ने बीते मंगलवार को अपनी बेटी को घर पर ही प्रेमी के साथ देख लिया था।
जिसके बाद पिता ने नाबालिग बेटी को डांट लगा दी। यह बात उसे नागवार गुजरी। इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया शिक्षक पिता की मूसली के प्रहारों और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। शव को घसीटकर घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में पटक दिया।
बताया जा रहा है क़ि इस दौरान घर पर लड़की का भाई भी मौजूद था लेकिन उसने घर में कुण्डी लगाकर किसी तरह अपनी जान बचा ली। घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को हरिद्वार पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। सूचना पाकर हाथरस से पुलिस टीम हरिद्वार पहुंची और दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर आवासीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू, अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण
