रुद्रप्रयाग
मुहिम: चार दोस्तों ने तुंगनाथ यात्रा के दौरान दिया श्रमदान का संदेश, यात्री भी मुहिम में जुड़े
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड प्रकृतिक सौंदर्य और पर्यटन के हिसाब से काफी समृद्ध राज्य है, यहां प्रति वर्ष लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
उत्तराखंड देवस्थली होने के चलते भी लाखों श्रद्धालु यहां हर वर्ष आते हैं। यहां अन्य राज्यों से कई यात्री देवदर्शन व घूमने के लिए आते हैं परंतु आने वाले पर्यटक उत्तराखंड की पावन धरती पर गंदगी, कूड़े का भंडार छोड़ जाते हैं।
हर साल लाखों पर्यटक राज्य में कई हिस्सों में जाते हैं, जिनमें प्रदेश के साथ ही बाहरी प्रदेश से आने वाले पर्यटक भी शामिल हैं। जो घूमने के साथ साथ प्रदेश के तीर्थ क्षेत्र व अन्य पर्यटन क्षेत्र में अपने साथ लाए कूड़े को इधर उधर छोड़ जाते हैं।
इस और प्रशासन को कड़े से कड़े कदम उठाने की जरूरत है। जिससे हमारे धाम, पर्यटक स्थल और ट्रेकिंग रूट साफ सुथरे रहें और आने वाले पर्यटक प्रकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठा सकें।
अब बात करते हैं उन चार युवकों की जो देहरादून से धामों की यात्रा पर निकले थे पर जैसे जैसे ये आगे बढ़ते गए। उन्होंने देखा कि जहां देखो सिर्फ कूड़ा ही कूड़ा फैला हुआ है।
हम बात कर रहे हैं मनोज गौनियाल, कैलाश कंडारी, आशुतोष बर्थवाल और योगेंद्र रेडी की, चारों दोस्त धामों की यात्रा पर देहरादून से निकले थे।
जब चारों दोस्तों ने तुंगनाथ यात्रा के दौरान पैदल ट्रेक की यात्रा प्रारम्भ की तो पैदल रास्ते पर चलते हुए उन्होंने देखा कि यात्रियों द्वारा प्लास्टिक की बोतलें जहां तहां फेंक दी गयी हैं, यात्रियों द्वारा स्वछता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
तब तुंगनाथ ट्रेक पर गए इन युवाओं ने रास्ते में पड़ी प्लास्टिक की बोतलों को उठाना शुरू किया। खाली बोतलों, प्लास्टिक को बोरो में भरते हुए, बोतलों और कूड़े की बोरियों को उठाकर 7 किलो मीटर नीचे चोपता तक लेके आये।
यात्री जिन बोतलों को अपने साथ ले जाना भार समझते हैं और यहां तहां फेंक कर प्राकृतिक सुंदरता को चोट पहुंचते हैं। इन युवाओं का स्वछता के प्रति कार्य देख यात्री भी सराहना करने लगे और इस मुहिम में यात्री भी जुड़े गए।
जिनका सभी साथियों ने धन्यवाद किया। मनोज गौनियाल ने यात्रियों से आह्वान किया कि धामों में यात्रा के दौरान 15 मिनट का श्रमदान जरूर करें ताकि स्वच्छ और स्वस्थ भारत की कल्पना की जा सके।
चारों युवकों ने एक अच्छा संदेश दिया है और उम्मीद करते है कि हम और आप अपने धामों, पर्यटक स्थलों में कूड़ा ना फैलाएं और स्थलों को साफ सुथरा रखें। प्रदेश के इन युवाओं को उत्तराखंड टुडे सलाम करता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें